जयंत से विनोद सिंह
लॉक डाउन में कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहने पाए उसके लिए प्रधानमंत्री ने तीन-तीन महीने का राशन देने का फरमान जारी किए, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी गरीबों को भूखा नहीं रहने देने का वादा किया गया,उनकी ओर से भी तीन-तीन महीने का राशन दिलाए जाने की बात कही गई। सिंगरौली के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी लगातार जन संपर्क बनाए हुए हैं कि कहीं भी कोई भी कभी परिवार भूखा न रहने पाए। लेकिन सभी दावों वादों और प्रयासों के बावजूद सिंगरौली जिले के वार्ड क्रमांक 18 के गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है,वहीं अपात्रों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है।
![]() |
वार्ड प्रभारी नवल किशोर वर्मा |
वार्ड प्रभारी नवल किशोर वर्मा ने बताया की वार्ड नंबर 18 में एनसीएल परियोजना के आवास में भोजन पहुंचाया गया है,यह पुछे जाने पर के क्या वे गरीब मजदूर थे तो उन्होने बताया की नहीं वो मजदूर तो नहीं थे। जब वह गरीब मजदूर नहीं थे और परियोजना के कर्मचारी के यहां आए हुए थे।ऐसे में महत्वपूर्ण सवाल यह है की,जब पात्रों को राशन तक नहीं मिल रहा ऐसे में अपात्रों को भोजन क्यों और किसके आदेश से पहुंचाया जा रहा है।