जो लोग मदद करना चाहते है तो आप भी आगे आए।
जयंत से विनोद कुमार सिंह
जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोलाई बस्ती नेहरू बस्ती क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों के बीच जाकर युवा टीम द्वारा भोजन के पैकेट लोगों को बांटा जा रहा और टीम का जयंत चौकी पुलिस भी बखूबी साथ दे रही है जयंत चौकी की ओर से एएसआई आर पी सिंह उर्फ सीआईडी लोगों को बुला बुलाकर भोजन दिलवाने मे युवाओं का मदद कर रहे है।
इनका रहा सहयोग
पंकज सिंह जयंत,मोहित सिंह जयंत, सुनील दुबे जयंत एवं अन्य सहयोगी साथी।