बैढ़न कार्यालय
अवैध शराब विक्रेताओ पर कोतवाली की कार्यवाही,अवैध शराब का कारोबार करने वाली 3 महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोतवाली प्रभारी अरुण कु पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली की बैढ़न क्षेत्र के जिलानी मोहल्ला में अवैध शराब का बिक्री हो रहा है जिसपर कोतवाली प्रभारी ने एक टीम तैयार कर मुखबिर की बताई हुए जगह पर रवाना किया जहां कोतवाली पुलिस ने 3 महिलाओं को अवैध महुआ शराब का बिक्री करते पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- सुनीता साकेत पति बबलू साकेत निवासी जिलानी मोहल्ला के पास से 30 लीटर अवैध महुआ शराब हुआ बरामद।
- सीमा साकेत पति बबलू साकेत निवासी जिलानी मोहल्ला बैढन के पास से 45 लीटर अवैध महुआ शराब हुआ बरामद।
- मीना साकेत पति महन्तलाल साकेत निवासी जिलानी मोहल्ला के पास से 45 लीटर अवैध महुआ शराब हुआ बरामद।
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अप. क्र 323/20,324/20,325/20,धारा 34ए अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की ।