ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली लॉकडाउन,कोतवाली प्रभारी अरुण कु पाण्डेय बार-बार लोगो को हितायत दे रहे थे की जरुरी काम हो तभी आप लोग घर से बाहर निकले अन्यथा न निकले और बाइक पर दो लोग न बैठे। लेकिन कुछ वाहन चालक मोटरसायकल पर एक से अधिक सवार होकर तफ़री करने के लिए घूम रहे थे। ऐसे 17 लोगो को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा और मोटरसायकल को जप्त किया।
वाहन चालको पर धारा 130/177(1),130/177(3),128/177(1) के तहत कार्यवाही की गयी।
नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से जब कोतवाली पुलिस ने बाहर घुमने का वजह पूछा तो कोई भी वाहन चालक संतोषजनक जवाव नही दे पाया।