बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली।। जिले के तीनो जनपदो में जल संवर्धन एवं मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य प्रारंभ कराये गये है।कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत संचालित कुल कार्यो की संख्या 2189 है। जिनमें 11हजार 267 श्रमिको को काम मिल रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत ऋतुराज ने बताया कि
वर्तमान में मनरेगा एवं जलसंवर्धन कार्य में लगे मजदूरो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मजदूरो से कार्य के समय सोसल डिस्टेसिंग का खासतौर पर पालन कराया जा रहा है। साथ ही मजदूरो को मुह ढकने के लिए कार्य स्थल पर मास्क एवं समय समय पर हाथो को धोने के लिए सेनेटाईजर उपलंब्ध कराये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवो एवं रोजगार सहायको को दिये गये है।