सरई से धर्मेंद्र शाह
सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी जी के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर निरीक्षण करते हुए पता चला की ग्राम पंचायत सरई के गजरा डंडी गांव में आदिवासी जाति के लोग निहायत गरीब है जो श्रमिक श्रेणी में आते हैं, जिन्हें की समस्या है।
थाना प्रभारी ने तत्काल थाना सरई के सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार दुबे सहायक उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह और सहयोगी पुलिस बल को रवाना कर उन गरीब बस्तियों में पहुंचे। और जरूरतमंदो में भोजन के तकरीबन 100 पैकेट वितरण करवाएं।
ग्रामीणों को हाथ धोने के बारे में समझाइश दी गई,मास्क लगाने की अपील की गई, बच्चों को घर से ना निकले देने की सलाह दी गई, साथ ही करोना वायरस बीमारी से खुद बचे और दूसरे को भी बचाएं। कोई भी व्यक्ति बाहर से गांव में आता है उसकी सूचना तत्काल थाने में दे।