250 पैकेट राशन किट उपलब्ध हुआ था जिसका वितरण हुआ।
जयंत से विनोद कुमार सिंह।।एन.सी.एल के निगाही परियोजना व दूधिचुआ परियोजना के सीएसआर फंड से मिली राहत सामग्री का वितरण सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य के नेतृत्व में वितरण किया गया।
राहत सामग्री का वितरण नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सामने के जंगल में बसाए गए ममुडवानी डैम क्षेत्र के बैगा परिवारों के बीच बांटा गया साथ ही वार्ड क्रमांक 19 के बाहर से आए तिहारी मजदूर लोगों को राशन पैकेट किट का वितरण किया गया।
यह लोग रहे मौजूद।
सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के साथ जयंत मंडल के अध्यक्ष देवेश पांडे भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता,एनसीएल की ओर से साजिद नसीम अधिकारी सीएसआर दिपक सिंह सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत निगाही परियोजना और जयंत चौकी से एएसआई आर पी सिंह उर्फ सीआईडी मौजूद रहे।