सिंगरौली।। सरई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया में हुई दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत चालक गंभीर रूप से घायल, सूत्रों के माने तो घायल चालक 32 वर्षीय दिलीप कुमार जायसवाल ग्राम कोनी निवासी बताया जा रहा है तथा दूसरा मोटरसाइकिल चालक घटनास्थल से फरार,घायल मोटरसाइकिल चालक को डायल100 के मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र सरई भेजा गया। रवि प्रजापति की रिपोर्ट