जयंत से विनोद कुमार सिंह
केंद्रीय कर्मशाला के मेन गेट पर ही बीच रोड में लगभग 5 फीट गहराई का गड्ढा हो गया है,यह गड्ढा किसी हादसे का कारण न बने इसलिए जरूरी है गड्ढे को भर दिया जाय।आपको बता दें कि यह वही गेट है जहां से केंद्रीय कर्मशाला आवासीय परिसर के अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन इसी गड्ढे के बगल से आते और जाते हैं बावजूद इसके बीच मेन रोड पर बना हुआ गड्ढा पर किसी को नज़र नहीं आ रहा या यूं कहें जिम्मेदार देखना ही नहीं चाहते। लेकिन समय रहते गड्ढे का मरम्मत नही किया जाना बड़े हादसे का सबब बन सकता है,इस बात से इंकार नहीं किया सकता है।