सिंगरौली। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुंदर लाल शाह ने पचखौरा वार्ड क्र 30 में जाकर जरूरतमंद व गरीबो में वितरित किया साबुन,निरमा।
सुन्दर लाल शाह ने लोगो को सोसल डिस्टेंस के बारे में बताते हुए कहाँ की अगर आपलोगो को जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले बिना किसी काम के बाहर न निकले।
वितरण के दौरान सुन्दर लाल शाह,विमल शाह,धर्म राज भारती का मौजूद रहे।