श्रीराम विश्वकर्मा
मोरवा,सिंगरौली।।बीती रात मोरवा थाना अंतर्गत चतरी गांव में एक युवक नाम सूरज कुमार बैस उम्र 20 वर्ष अपने मौसा के यहाँ आया था। शाम के 5 बजे कुएं में नहाने गया, नहाते वक्त कुआ भसक गया जिससे वो अंदर ही 40 फिट अंदर मिट्टी में दब गया था। आपको बता दे कि घटना की ख़बर लगते है, एसडीओपी नीरज नामदेव सहित मोरवा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीईओ व तहसीलदार चितरंगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा खुदाई कर उसे सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया लेकिन युवक को बचाया न जा सका। युवक का शव सुबह 6 बजे निकला गया।पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।