बैढ़न (सिंगरौली)।। बैढ़न पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में पत्रकारो में स्वास्थ्य किट,मास्क डिटॉल साबुन वितरित किए।पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो को धन्यवाद कहते हुये कहा की
कोरेना से लड़ने में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आप पत्रकारो का अहम् योगदान रहा आपलोगो ने अच्छी कवरेज करते हुये जनता के बीच सकारात्मक सोच को पहुँचाई व जनता को कोरेना से बचने/लड़ने के लिए जनता को सोसल डिस्टेंस के बारे में अच्छे से जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान कोतवाल ने भी पत्रकरो का स्वागत करते हुये धन्यवाद किया और कहा की आपलोगो ने कोरेना की लड़ाई में अच्छा सहयोग दिया ।