गोभा(सिंगरौली)।। कोतवाली क्षेत्र में युवक के उपर जानलेवा हमला के करने वाले अरोपियो को पुलिस ने दबोचा।
क्या था मामला
बीते 16 अप्रैल को फरियादी लाल बहादुर साकेत ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रामदयाल वैश्य पिता तिलकराम वैश्य उम्र 40 वर्ष निवासी खटखरिया,सुनील वैश्य पिता चतुर्गुन वैश्य उम्र 23 वर्ष निवासी खटखरिया,उमाशंकर वैश्य पिता दशाराम वैश्य उम्र 28 वर्ष निवासी हरहवां ने मामूली विवाद में मेरे बेटे शिव शंकर साकेत व गाँव के ओम प्रकाश वैगा के साथ बेदम पिटाई करने लगे व जान से मारने की कोशिश की है ,मामले को गंम्भीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अप. क्र. 307/20 धारा 307,201,294,323,34 भा. द.वि, एस. सी एक्ट मामला पंजीबद्ध आरोपियों के तलाश में जुट गई।
मुखबिर की सूचना पर गोभा चौकी प्रभारी ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।