कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित 21 दिवसीय लॉक डाउन एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा सक्षम लोगों से समाज के गरीब तबके के लोगों की मदद के लिए जो अपील की गई थी। उसी के तारतम्य में आज दिनांक 4 अप्रैल 2020 दिन शनिवार को दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच में बैगा बस्ती मुड़वानी डैम मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट जिला सिंगरौली इकाई के द्वारा राशन वितरण का कार्य किया गया।
इस वितरण कार्य को अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन चौकी जयंत के द्वारा इस कार्य को संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा बस्ती के रहवासियों से लॉक डाउन के समय में घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का आग्रह किया गया और लोगों को इस बात से अवगत कराया कि आप लोगों को स्वच्छता रखनी है और किसी के संपर्क में नहीं आना है इससे हम कोरोना महामारी को रोक सकते हैं।