विंध्यनगर से कृष्ण कुमार दहायत
लॉकडॉउन के इस दौर में सिम्प्लेक्स बस्ती के गरीब बाशिंदों की हालत अत्यंत दयनीय है। उनके हालात को देखते हुए आज थाना विध्यनगर के उप निरीक्षक रामलाल तिवारी सहायक उप निरीक्षक बीएनपी तिवारी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए इस लॉकडॉउन के संकट की घड़ी में कोरोना जैसे महामारी बीमारी को लेकर लोगों की मदद करने के लिए आगे आए और घर-घर पहुंचकर चावल वितरण किया। जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंच कर उनकी मदद करने के लिए आगे आए,पुलिस कर्मियों की क्षेत्र मे हर तरफ प्रशंसा हो रही है।