अंकुर पटेल,विशेष संवाददाता
वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत मच्छोदरी पुलिस बूथ के समीप पुलिस द्वारा गरीबों असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण किया जा रहा था। सोशल डिस्टेंटिंग न रहने के कारण पुलिस द्वारा लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद लोग दूरी नहीं बना रहे थे। पुलिस ने स्वयं खड़े हो कर दूरी बनवाने लगा। जिसमें कुछ लोगो में नाराजगी हो गया और भोजन लिये बगैर घर लौट गए। कुछ देर बाद दलीत बस्ती से 50 की संख्या में एकजुट होकर महिलाएं,पुरुष,बच्चे पथराव कर दिए। जिसमें मच्छोदरी चौकी इंचार्ज राजकुमार, दीवान संजय राय,दरोगा मोहम्मद शमशूल कमर के साथ अन्य सिपाही भी घायल हो गए।
बूथ के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। उनको भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र भीड़ ने रखे हुए कुर्सी टेबल को भी तोड़ कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही आदमपुर थाना प्रभारी ,सीओ कोतवाली के साथ भारी फोर्स मौके पर पहुंची । दोषियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी।