रेणुकूट(सोनभद्र)-: एक ट्रक संदिग्ध कोयला लदा पकड़ाया
- मामला पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट वन रेंज का
- रेणुकूट जा रहे ट्रक मे लदे कोयला को वन विभाग ने पकड़ा
- ट्रक को सिदहवा से वन विभाग की टीम ने पकड़ा
- ट्रक रेणुकूट के तरफ जा रहा था
- ट्रक नंबर MP53HA1891 को वन रेंजर ने पकडा
- ट्रक के कोयला का टीपी परमिट फेल होने के आशंका के बाद कोयला लदे ट्रक को पकड जांच मे जुटी वन कर्मी
- वन विभाग की टीम में एसडीओ मनमोहन मिश्रा एवं वन क्षेत्राधिकारी वी.के.पांडेय सहित अर्दली सोमरु मौजूद थे।