रेणुकूट ।। रोटरी क्लब रेणुकूट के रोटेरियन शशिकांत तिवारी प्रेसिडेन्ट एवं अरुण साबू सेक्रेटरी निर्वाचित हुए। रेणुकूट रोटरी क्लब 3120 ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 20.21 के प्रेसिडेन्ट रोटेरियन शशि कान्त तिवारी व सेक्रेटरी रोटेरियन अरूण साबू ने ट्रेनिंग सेमीनार जूम एप्स के द्वारा ली। 20-21 की थीम रोटरी ओपेन आपरच्यूनिटी सेमीनार मे उन्नीस क्लब के प्रेसिडेन्ट ,सेक्रेटरी के साथ साथ डिस्ट्रिक गवर्नर 19-20 रोटेरियन संजय अग्रवाल,20-21 के के श्रीवास्तव, ई एम जी ए रोटेरियन डाँ० प्रमोद कुमार ,पीडीजी रोटेरियन रंजीत सिह, रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी ,रोटेरियन स्तुति अग्रवाल रोटेरियन उत्तम अग्रवाल उपस्थिति रहे ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेसिडेन्ट ने कहा कि
मुझे जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे मै अपने सीनियर व सभी सदस्यो के साथ मिलकर अपनी मेहनत व लगन के द्धारा रोटरी क्लब रेणुकूट को और अधिक ऊंचाईयो तक ले जाने की पूरी कोशिश करूँगा।