![]() |
चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह |
सोनभद्र कार्यालय
पिपरी/सोनभद्र-: देश भर में कोरोना वायरस से लोग आये दिन हो रहे भयभीत,लगातार इस वायरस के चपेट में अलग-अलग हिस्सों में कई लोग हो रहें संक्रमित। जिससे आये दिन मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।
प्रधानमंत्री ने इस महामारी पर अंकुश लगाने को लेकर 21 दिन का लाकडाउन तो कर दिया पर इसके बावजूद भी आकड़ा लगातार तेजी के साथ बढ़ ही रहां। वहीं इस महामारी से निपटने को लेकर सरकार कई बड़े कदम उठाने पर जुटी हुई है और लगातार लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है। इस घड़ी में इस वायरस को भगाने को लेकर लोग अपने-अपने क्षेत्र में कई कदम उठाने को मजबूत है।
इस परिस्थिति में कोरोना वायरस के इस चुनौती को लेकर जिले के लोकप्रिय चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में यह घातक बिमारी न पहुंचे जिसको लेकर वे वार्डों व आस-पास के जगहों पर जाकर स्वंम दवा छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। जब लोगों ने व स्थानिय प्रशासन ने पिपरी थाने में दवा छिड़काव का कार्य कर रहे इस चेयरमैन को देखा तो सब हैरान रह गए। सभी ने कहां एक वे चेयरमैन होते हैं जो कुर्सी व रसूख के लिए और एक यह चेयरमैन हैं जो कुर्सी पर न बैठ कर हरदम जनता के भलाई के कार्यों में जुटा रहता है। आज के वक्त में ऐसे चेयरमैन को पाना मुश्किल है। वहीं आस-पास के लोग दिग्विजय प्रताप सिंह के इस कार्यो को लेकर काफी सराहना की।