रेणुकूट-: बरतानिया क्षेत्र समन्वय परिवार रेणुकूट आश्रम में स्वामी श्री मनीष आनंद गिरि जी महाराज के निर्देश पर अध्यक्ष अभिजीत मित्रा की सहमति से निर्धन परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से राशन किट का वितरण किया गया। जहां 60 परिवारों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सचिव राकेश त्रिपाठी ,मनोज मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, शलभ पांडे, अंबुज पांडे, आशीष कुमार मिश्रा, तारकेश्वर पांडे जी ने राशन वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया।
समन्वय परिवार रेणुकूट आश्रम के स्वामी श्री मनीष आनंद गिरि जी महाराज के निर्देश पर 60 परिवारों को दिया गया राशन किट।
SONBHADRA NEWS