सोनभद्र से किशन पाण्डेय
सोनभद्र के चुर्क चौकी क्षेत्र के पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर धारदार हथियार से युवक ने सुखेन्द्र देव पांडेय उर्फ सुदामा उम्र (25वर्ष) पुत्र विद्या प्रसाद नि0 चन्दौली थाना जुगैल का गला रेत कर हत्या के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है की वहां से गुजर रहे सिपाही की नजर घायल युवक पर जैसे ही पड़ा तत्काल चुर्क चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव को सूचना दिया, पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच घायल युवक को पहुँचाया जिला अस्पताल। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रांमा सेंटर वाराणसी के लिए किया रेफर कर दिया है।
पुलिस ने घायल युवक के बड़े भाई के तहरीर पर उरमौरा निवासी अशोक कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक के तलाश कर रही है।