सोनभद्र-: म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चीनी कोरोना वायरस की वजह से भारत देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत देश में लगाए गए लाक डाउन के दौरान आज 5 अप्रैल दिन रविवार रात्रि 9:00 बजे दीपों का हर घर उजाला एवं रोशन से जगमगा उठा। इतना ही नहीं गली मुहल्लों चट्टी चौराहों पर ऐसा लग रहा था मानो दिवाली आ गई हो। दीपक तो चल ही रहा था लेकिन लोग 9:09 तक थालियों की गड़गड़ाहट के साथ कोरोना गो भी कहते नजर आएं। वहीं लोगों द्वारा प्रधानमंत्री महोदय का काफी सराहनीय कार्य बताया क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हमारे देश का प्रधानमंत्री हो तो ऐसा ही हो जो हमारे जीवन के विषय में सोच सकें।
प्रधानमंत्री के आदेशानुसार म्योरपुर में भी सभी घरों में जलाएं दीए। SONBHADRA NEWS
SONBHADRA NEWS