सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र-: आज दिनांक 05-04-2020 को उद्भव सेवा समिति द्वारा सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढ़ी सोनभद्र में संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा ठहरें हुए लोगों में किया गया भोजन वितरण का कार्य। वहीं इस नेक कार्य में साथ व सहयोग में संस्था के सदस्य अरविन्द पाण्डेय, अनिल सोनी, संजय जैन, गोविंद केशरी, नरेश केशरी, द्वारा उपस्थित होकर विद्यालय परिषद में स्वछतापूर्वक जगह जगह ठहरे हुए नागरिकों को सतर्कता पूर्वक ग्लब्स व मास्क लगाकर एक मीटर की दूरी का ध्यान देते हुए संस्था द्वारा दिया गया खाने पीने के पैकेट वितरित। संस्था का कहना है हमारे द्वारा ऐसे ही लगातार सेवा कहि भी कोई भी स्थान पर दिया जाएगा हमारा संस्था सदैव तत्पर्य वह खड़ा रहेगा।