सोनभद्र कार्यालय
बीजपुर(सोनभद्र)।।वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से लड़ाई में प्रेस क्लब बीजपुर द्वारा भी कदम मिलाते हुए सोमवार को अन्नपूर्णा बैंक हेतु खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।
प्रेस क्लब बीजपुर के बरिष्ट संरक्षक राजेंद्र सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्त व सभी पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को चावल ,आटा ,दाल ,तेल ,नमक ,मशाला ,आलू खाद्यान्न सहित सेनेटाइजर और मास्क तथा हैंडगलब्स सौंपा।
इस महामारी से क्षेत्र में डटकर मुकाबला कर रहे पुलिसकर्मियों,विकास कर्मियों ,चिकित्सा कर्मियों के लिए आभार व्यक्त करते हुए बघेल इंफ्राइस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि
मीडिया द्वारा भी कोरोना संकट मे गांव गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचा कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के सभी साधन संपन्न लोगों से इस संकट के समय मे यथासम्भव सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे के सहयोग से ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।
उक्त अवसर पर पत्रकार रामजियावन गुप्ता,संजय अग्रवाल,मनोज दुबे,रामप्रवेश गुप्ता,रविंद्र पांडेय, प्रिंस सिन्हा,राहुल तिवारी,श्याम कार्तिक दुबे,रघुराज प्रताप सिंह नारायण दास गुप्ता, उपस्थित रहे।