ऊर्जांचल टाईगर के खबर का असर,भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वाला हुआ गिरफ़्तार।आपको बता दे,की सिंगरौली जिले के वार्ड क्रमांक18 गोलाई बस्ती में जिलाध्यक्ष के निर्देश का पालन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता की हुई पिटाई की खबर को ऊर्जांचल टाईगर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जयंत पुलिस ने खबर को गंभीरता से लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 294,323,506,34 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उर्जांचल टाईगर की अहम सक्रियता से यह संभव हुआ है धन्यवाद आभार कार्यकर्त्ता को न्याय दिलाने में और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अहम पत्रकारिता के लिए।राम लल्लू वैश्यविधायक सिंगरौली,मध्यप्रदेश