अंकुर पटेल, विशेष संवाददाता
वाराणसी कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तगर्त श्री काशी जीवदया विस्तारिणी गोशाला एवं पशुशाला,गोलघर ,वाराणसी के मैनेजर लालमन सिंह ने बताया कि
इस महामारी में अभी तक हमारे सभी ब्रांच के गोशाला में गायो के खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। प्रशासन की तरफ से भूसा वाली किसी भी गाड़ी को आने जाने में अभी तक कोई ब्यावधान नही है।