अंकुर पटेल, विशेष संवाददाता
वाराणसी।। विगत दिनों लाक डॉउन के दौरान राहत सामग्री बांटने के नाम पर भोजन के पैकेट वितरण करने के नाम पर दो पहिया वाहन से काफी लोग तफरी करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब उस पर पुलिस विभाग की ओर से पूरी तरह रोक लगाने का आदेश आ गया है, और हर तरह के भोजन वितरण के पास को कैंसिल कर दिया गया है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए सीओ ट्रैफिक अवधेश पांडेय ने बुधवार को विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया और दोपहिया वाहनों से जा रहे लोगों की गहन चेकिंग की गई, जिसमें से बहुत से लोग फर्जी पाए गए और तत्काल उनके साथ कार्रवाई की गई कुछ लोगों ने मजबूरियां बताई जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। सीओ ट्रैफिक के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के दौरान सड़क पर किसी भी वाहन से आता जाता नजर नहीं आएगा यदि कोई बिना आवश्यक कार्य और बिना किसी परिचय पत्र और अनुमति के वाहन से आता-जाता नजर आएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है इसलिए सभी से गुजारिश है कि अपने अपने घरों में रहे और लाक डाउनका पालन करें।