लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सैनिक पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले दबंगों पर त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि पत्रकार अपने धर्म का निर्वाह करते हुए अपने स्वतंत्र व निष्पक्ष लेखनी से समाज में जन जागरूकता का कार्य कर सकें।
ज्ञात हो कि सिंगरौली जिले के पत्रकार आशीष दुबे व विकास जायसवाल बीते 29-4-2020 को माड़ा से लौट रहे थे तब उन्होंने देखा कि राजमिलन स्थित सहकारी बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ख़बर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को मुंह चिढ़ाते भीड़ का फोटो और वीडियो बना रहे दोनों पत्रकारोँ को उत्तम सिंह नामक एक व्यक्ति आकर डराते धमकाते हुए मारपीट करने लगा और मोबाईल का डेटा डिलीट कर मोबाईल, माईक आईडी तोड़ते हुए चेतवानी भरे लहज़े में कहा के यह मेरा इलाका है यहां पत्रकारिता नहीं चलती,दुबारा इधर आना तो कफन साथ ले कर आना। भयभीत दोनों पत्रकारों ने इस अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी,जिसके बाद माडा थाना ने आवेदन तो ले लिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए न केवल चिंतनीय और भयावह है बल्कि जिम्मेदार प्रशासन के ऊपर भी कई गम्भीर सवाल खड़े करता है,जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं।
आज हमने पुलिस अधीक्षक के नाम अति.पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है,उन्होने जांच के बाद निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात कही है,लेकिन हम जिले के पत्रकार साथियों को यह कहना चाहते हैं की आप निर्भीक हो कर ख़बर लिखे,हम आपलोगों के साथ हर हाल में हैं। साथ ही आप सभी को बताना चाहते हैं कि यदि पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है,तो इसके लिए आईसना के बैनर तले सिंगरौली से भोपाल तक सड़क पर उतरने को तैयार हैं। अवनीश तिवारी
जिला अध्यक्ष,सिंगरौली,मध्यप्रदेशआल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसो.