![]() |
यह दुकान LOCKDOWN में लगातार संचालित किया जा रहा है। |
बैढ़न।।कलेक्टर के वीएस चौधरी कहते हैं शहर और जिले के ऐसे क्षेत्रों में जहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन के ज्यादा मामले सामने आयेंगे उन क्षेत्रों को अधिक संख्ती बरती जायेगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि सब अपने घरों में ही रहें और अपने एवं अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखे।लेकिन जिला प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद खुलेआम होता है नियमों का उलंघन।आखिर जिले में ऐसा कौन है जिसके आगे सभी कायदे कानून शिथिल पड़ जा रहा है। कोरोना महामारी से सुरक्षित इस जिले में इतनी बड़ी लापरवाही आखिर क्यों?
मामला महामारी से जुड़ा है,मामला ज़िंदगी मौत की है एक चूक पूरे जिले को मौत के मुंह में धकेल सकता है। अब देखना होगा के जिम्मेदारों द्वारा कोई सख़्त कार्यवाही होती है या फिर महज़ चाय पान के लिए सब कुछ जायज़ मान कर चुप्पी साध लिया जाता है।
सामाजिक दूरी की लक्ष्यमण रेखा का पूरी तरह से पालन करेः- कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव
बावजूद इसके लोग खुलेआम सोशल डिस्टेन्सिंग को कागज़ी फरमान मान कर ऐसे करते हैं पालन,देखिए वीडियो
फोटो - ओम प्रकाश शाह
वीडियो - फरदीन खान