बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम उसके नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुरोग मोदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम उसके नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुरोग मोदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में आगामी आदेश तक प्रति दिन 24 घण्टे सातो दिन नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कंक्ष मे नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसके रोकथाम के संबंध मे सूचना प्राप्त करने हेतु कलेक्टर के द्वारा कर्मचारियो की भी ड्यूटी लगाई गई है।
- दोपह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक विवेक गुप्ता लेखपाल एनआरएलएम जिला पंचायत, विवेक सिंह कम्प्युटर आपरेटर एनआरएलएम जिला पंचायत, रविनंदन पाण्डेंय,कम्प्युटर आपरेटर श्रम विभाग, सत्य नारायण सोनी प्रोग्रामर आत्मा कृषि विभाग की डूयूटी लगाई गई है।
- रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक शिवसागर साह डाटा इंन्ट्री आपरेटर निर्वाचन शाखा, कृष्णा कुशवाहा सह. प्रोग्रामर निर्वाचन शाखा, शीतल दास भृत्य एनआरएलएम जिला पंचायत की ड्यूटी लगई गई है।
- सुबह 10 बजे से शांय 5:30 बजे तक कृष्ण कुमार गुप्ता भृत्य कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली की ड्यूटी लगाई गई है।
- इसके साथ ही निर्देश दिये गये है कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर नियंत्रण कंक्ष क्रमांक 8 मे उपस्थित रहेगे। एवं किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर नियंत्रण कंक्ष मे संधारित पंजी उसे अंकित करने के साथ प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेगे।
- नियंत्रण कंक्ष के दूरभाष नंम्बर 7587981392 एवं 7587981396 पर कोई भी व्यक्ति 24 घण्टे कोरोना वायरस संबंधित सूचनाओ से अवगत करा सकता है।