बैढ़न।।दुनिया में कोरोना संकट को देखते हुए अंजुमन मुस्तफाई अहले सुन्नत वल जमात बैढ़न के जानिब से नुरी जामा मस्जिद के सभी दूकानदारों का एक महीने का किराया माफ़ किए जाने का ऐलान नुरी जामा मस्जिद के सदर मोहम्म्द सहनवाज़ खान ने किया है।
सदर मोहम्म्द सहनवाज़ खान ने कहा की
रमजानुल मुबारक के मुतबर्र्क महीने में कोरोना महामारी के खात्मा करने के लिए अल्लाह और उसके हबीब स.अ.व.के सदके दुआ करनी चाहिए वो अपने फ़जलों करम से इस बीमारी से दुनिया को निजात अता करें।