बैढ़न कार्यालय
सिम्प्लेक्स,विंध्यानगर।। नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के मद्देनजर आज प्रभारी प्रधान आरक्षक सुनील पाठक द्वारा बाइक चालकों को समझाईस दे कर यह कहकर छोड़ दिया गया के यदि पुनः बगैर मास्क के दिखे तो स्खत कार्यवाही की जाएगी। जो लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं,उन्हे कहा गया कि बाहर ना निकले और जो बाहर से आए हैं उनकी सूचना स्थानीय लोग द्वारा दी जाए। जिससे लोगों का सही समय पर होम क्वारेनटाईन कराया जा सके ताकि संक्रमण से बचा जाए।
स्थानीय लोगों को जानकारी दी गई की
- इस (COVID 19) बीमारी का कोई उपचार नहीं है, सावधानी ही उपचार है,
- बार बार साबुन से हाथ धोएं,
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,
- मास्क लगा कर ही बाहर निकले,
- सर्दी जुखाम खांसी जैसे लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल से तुरंत संपर्क करें।
इस जन जागरूकता कार्यक्रम में में पुलिस के साथ समाजसेवी वीरेंद्र सिंह,अंजनी चौबे, कृष्ण कुमार दाहिया और वार्ड प्रभारी सुदामा पांडे की भूमिका सराहनीय रहा।