सिंगरौली।। विधायक राम लल्लू वैश्य द्वारा उपार्जन केन्द्र तियरा में डी एम मफ मद से निर्मित होने वाले 2000 मी टन गोदाम निर्माण का भूमि पूजन विधिवत पूजा अर्चन कर किया गया।गोदाम की लागत 1.75 करोड़ है। इस अवसर पर सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा ने बताया कि जिले में इस तरह के कुल नग 23 गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्हाने बताया कि गोदाम के निर्माण होने से जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय किये जाने वाले धान और गेँहू का सुरक्षित भंडारण हो सकेगा।