ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।यातायात पुलिस ने लॉकडाउन का नियमो का उल्लंघन करते कई वाहन चालकों के काटे चालान।एएसआई अशोक सिंह तोमर ने बाइक चालको को समझाइस देते हुए कहा जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले,जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहन कर निकले,एक बाइक पर 2-3 लोग न बैठे,लॉकडाउन के नियमो का पालन करे।
ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गये है जो बाइक चालक बिना मास्क,हेलमेट व एक बाइक पर 2-3 लोग बैठ कर घूम रहे थे,कुछ बाइक चालक बिना किसी काम के घूमते पाये गये थे उनका भी चालक काटा गया है। अशोक सिंह तोमर एएसआई