बरगवां(सिंगरौली)।बरगवां पुलिस की कार्यवाही,जुआ खेलते 3 जुआरियो को ताश के 52 पत्तो के साथ पकड़ा,जुआरियो के पास से 6 हजार रु हुआ बरामद।
बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि गड़ेरिया क्षेत्र में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है,सूचना मिलते ही बरगवां पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर के बताये हुए जगह पर रवाना किया। जहां बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी की टीम ने घेराबन्दी करके 3 जुआरियो को पकड़ने में सफल रहे। वही कुछ जुआरी भाग निकले,पकड़े हुये जुआरियो के पास ताश के 52 पत्तो सहित 6 हजार रु नगद हुआ बरामद।
पकड़े गये जुआरियो के नाम
सुरेन्द जायसवाल,मोहम्मद,मनोज विश्वास इन जुआरियो के विरुद्ध बरगवां पुलिस ने अ. क्र. 152/020 धारा 13 जुआ एक्ट 269,188 ipc लॉकडाउन की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया।