बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली जिले में शराब की बिक्री शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खूब हुई। बम्पर बिक्री के बावजूद लोगों में शराब ठेकेदारों द्वारा बढ़े रेट पर शराब बेचे जाने का आरोप भी लगा लेकिन सिंगरौली जिले में शराब के शौकीन खरीदारों की भीड़ इतनी रही के शराब की बम्पर बिक्री हुई।
शराब की बोतलो को रेट से ज्यादा रेट में बेचने का कोई ऐसा आदेश नही है,अगर शराब संचालक रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब की बोतले बेच रहा है तो हम जांच करवाते है,जांच में अगर ऐसा पाया गया तो संचालक की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। - अनिल जैन, अबकारी विभाग