संवाददाता, बैढ़न।आज रिलायंस शासन पावर लिमिटेड के अमलोरी कोल माइंस में कोयला निकालने के लिए जमीन में डील करते समय डील मशीन में अचानक आग लग गई गरिमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ,वही मौके पर पहुँचे रिलायंस के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने में सफल रहे।