सरई से धर्मेंद्र शाह
सिंगरौली।।बरगवां थाना प्रभारी की टीम ने कुछ ट्रैक्टर चालको को चोरी छुपे अवैध रेत की निकासी करते समय ट्रैक्टरों को धर दबोचा, कुछ ट्रैक्टरों की गुल्लीडांड में रेत निकासी करने की, सूचना पर थाना प्रभारी बरगवां द्वारा पुलिस अधीक्षक से दिशा निर्देशन प्राप्त कर दो अलग-अलग टीमें बनाकर तेलदह की ओर रवाना किया गया। कुछ ट्रैक्टर नाले के आसपास रेत भर रहे थे जो ट्रैक्टर चालक रात का फायदा उठाकर भाग गए लेकिन 3रेत से भरे ट्रैक्टर वहीं मिले जिन्हें दूसरे चालकों की सहायता से तीनों ट्रैक्टरों को थाने में लाया गया।
महिंद्रा ट्रैक्टर MP 66 A 0827तथा दो अन्य बिना नंबर के ट्रैक्टर थाने में लाया गया, तीनो ट्रैक्टरों के मालिकों के खिलाफ अपराध क्रमांक-151/2020 धारा, 188 379,414,34 ता.हि.,4(21) खान अधिनियम 1952 कायम किया गया। दो अन्य ट्रैक्टर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए जिनकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है। पुलिस का कहना है उनको भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में रहे शामिल
सुरेंद्र यादव संतोष सिंह अरविंद चौबे अनिल मिश्रा उमेश अग्निहोत्री संजीत सिंह रामचरण सतनामी संजय परिहार गणेश रावत पंकज चतुर्वेदी प्रियंका गुप्ता रहे शामिल।