विंध्यनगर।।आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग सिंपलेक्स, वार्ड क्रमांक 12, में रामराज विश्वकर्मा की पुत्री,उम्र 18 वर्ष,घरेलू विवाद के कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक एन पी तिवारी द्वारा पंचनमा बनाकर,शव को पीएम के लिए जिला हॉस्पिटल शाम 7:00 बजे भेज दिया गया। दुखद घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिम्प्लेक्स से कृष्णा दहयात