सरई से धर्मेंद्र शाह
बरगवां।।लाकडाउन के दौरान सैलून खोलने वाला सैलून चालक को गिरफ्तार कर आपराधिक मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06:05 2020 को लॉक डाउन के दौरान समुचित पालन कराने हेतु घूम रही पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली कि ग्राम ओरगड़ी जयसवाल ढाबा के पास एक सैलून संचालक ने अपनी दुकान खोली है तथा दाढ़ी बना रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना प्रभारी वरगवा को अवगत करा कर, रवाना हुई।
ओरगड़ी में दिवेश सेन पिता रामेश्वर प्रसाद सेन जो अपनी दुकान में बाल काट रहा था तथा भीड़ इकट्ठा किया हुआ था। ज्ञात हो की,पूर्व में उसे दुकान बंद करने की निर्देशित किया गया था बावजूद इसके लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन करते हुए सैलून खोल कर हजामत बनाने का काम कर रहा था। म्नौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पार्टीने आरोपी को थाना लाकर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक,160/2020 धारा 188,229 ता.ही व.51.बीअपदा.प्रबंधन अधिनियम 2005के तहत मामला दर्ज किया गया।