बाहर फंसे मजदूरों की प्रदेश वापसी के संबंध में अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने बताया कि अभी तक 2 लाख 70 हजार मजदूर मध्यप्रदेश वापस आ चुके हैं। मजदूरों को लाने के लिए 84 ट्रेन की मांग रेल मंत्रालय को भिजवायी गयी है। आज एक ट्रेन दादर नगर हवेली से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गयी है। फरीदाबाद से एक ट्रेन से लगभग 1300 मजदूर मध्यप्रदेश आने वाले थे परंतु उनमें से 700 मजदूर वहां कार्य प्रारंभ हो जाने से स्वेच्छा से नहीं आए। इस पर ट्रेन कैंसिल हो गयी और बसों के माध्यम से शेष 600 मजदूर आ रहे हैं।
छात्रों के लिए भी ट्रेन की व्यवस्था
बताया गया कि प्रदेश में जहां पर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले छात्रों की संख्या अत्यधिक है वहां से छात्रों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी ट्रेन चलायी गयी हैं। एक ट्रेन इंदौर से रीवा के लिए रवाना हुयी है और दूसरी ट्रेन भोपाल से रीवा होते हुए सिंगरौली के लिए रवाना होगी।