वाराणसी से अंकुर पटेल की रिपोर्ट
वाराणसी आदमपुर थाना के समीप एक पर्स गिरा मिला पर्स में सात हजार पांच सौ रुपए,आधार कार्ड व जरूरी कागजात थे। कागजात के आधार पर मंडुआडीह की निवासी दिव्या जायसवाल को 112 डायल के सिपाही दुष्यंत यादव व राजकुमार ने सूचना देकर थाने पर बुलाकर महिला को नगद व पर्स सुपुर्द किया। महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया।