आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में गैस लीकेज होने के कारणअब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि,घटना गुरुवार 7 मई को सुबह करीब 3 बजे हुई. गैस के रिसाव से करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैस का रिसाव इतना तेज था कि आसपास के गांव को भी खाली कराना पड़ा।
बता दें कि, एलजी पॉलिमर की स्थापना साल 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में हुई थी, बाद में कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) ने लिया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया। यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक रासायनिक संयंत्र में गैस लीक होने के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।