जबलपुर।। फ्लांइग किक स्पोट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑनलाइन फ्लाइंग किक स्पोट्स बैल्ट टेस्ट परीक्षा का आयोजन 20 जून 2020 को किया गया। इस बेल्ट टेस्ट परीक्षा में तकनीकी परीक्षक की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार यादव को दी गई। इस ऑनलाइन बेल्ट परीक्षा मे भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया।जिसमें मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू -कश्मीर, उत्तर प्रदेश ,गुजरात, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश , बिहार तथा अन्य राज्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे अतिथि के रूप में फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ विजय राव, महासचिव नीरज कुमार, तकनीकी परीक्षक राजकुमार यादव, चयन समिति के अध्यक्ष विकास पासवान, विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल सिंह, सुनील कुमार यादव ( संयुक्त सचिव राजस्थान ओलंपिक ), अंकुर गर्ग ( अपर सचिव एम. एफ.ओ. भारत सरकार ), डॉ राजेंद्र सिंह ( राष्ट्रीय सचिव लोक जनशक्ति पार्टी ), की उपस्थिति हुई।वही मध्य प्रदेश से जबलपुर, सिंगरौली, इंदौर, मंडला, भोपाल के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सिंगरौली जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम
यलो बैल्ट :- शबीब खान , हिमांशु कुमार , संजना साहनी , करण साकेत , तारा साकेत
ब्लैक बैल्ट :- श्यामधर साकेत , आदिल अहमद।
फ्लाइंग किक स्पोट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जावेद हुसैन,नीलू जायसवाल शिवानी बेन जयराज चौधरी करीम खान बैस्ट परीक्षा सम्मपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |