न्यूज़ डेस्क।। 20 जून 2020 को होने जा रहे ऑनलाइन नेशनल फ्लाइंग कीक स्पोर्ट्स बेल्ट टेस्ट परीक्षा की तैयारी करते हुए सिंगरौली के योद्धा,फ्लाइंग की स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के महासचिव राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं।
महासचिव राजकुमार यादव ने बताया मध्य प्रदेश राज्य के कई जिलों से योद्धा भाग ले रहे हैं, जिसमें जबलपुर नरसिंहपुर अपना सिंगरौली इंदौर उज्जैन मंडला आदि जिलों से इस ऑनलाइन नेशनल फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
सिंगरौली जिले से भी इस बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, सभी योद्धा फ्लाइंग किक सपोर्ट सिंगरौली एकेडमी के कुल कुल 8 बच्चे आदिल अहमद, श्याम वर्मा, समीर खान, हिमांशु पनिका, संजना साहनी, तारा साकेत ,करण साकेत बेल्ट टेस्ट के लिए तैयार है और इस बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
करीम खान,महासचिव
बैढ़न, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश