व्हाट्सएप WhatsApp भारत में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। काफी समय से जानकारी सामने आ रही कंपनी मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट को पेश करने की योजना बना रही है।इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को एक समय में मल्टीपल डिवाइसेस में चला सकेंगे। कंपनी इस फीचर को कब लॉन्च करेगी, ऐसा कोई अधिकृत जानकारी कंपनी के तरफ से अभी तक नहीं आया है।
हां,अभी बिना इस फीचर के आप एक ट्रिक की मदद से अब आप एक ही नंबर से दो मोबाइल फोन पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टि ऐप की जरुरत नहीं होगी।
ट्रिक को फॉलो करें और मजा लें
2. इसके बाद वेब ब्राउजर आपको वॉट्सएप के होम पेज पर ले जाएगा। होम पेज पर टॉप लेफ्ट में दिखाई दे रही तीन डॉट को क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘Request desktop site’ पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको QR कोड मिलेगा।
5. जिस फोन में यूजर पहले से वॉट्सएप यूज कर रहे हैं उस फोन में Settings में जाकर यूजर को Whats App Web को सेलेक्ट करना होगा।
6. दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को पहले फोन से स्कैन करें जिसके तुरंत बाद दूसरे फोन में वॉट्सऐप लॉगिन हो जाएगा।